26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में बिजली को लेकर हंगामा, गुस्साए लोगों ने पावर सब स्टेशन में की तोड़फोड़ व आगजनी, सड़क भी किया जाम

नवादा में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. लोगों ने पावर सब स्टेशन के दरवाजे व खिड़की तोड़ दिए. सड़क पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया गया. अधिकारियों से आश्वाशन मिलने के बाद शांत हुए उपभोक्ता.

बिहार के नवादा में बिजली की लचर व्यवस्था से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को भारी बवाल कर दिया. गुस्साये लोगों ने हजारों की संख्या में एकजुट होकर गोविंदपुर पावर सब स्टेशन पहुंच कर वहां के खिड़की एवं दरवाजे में लगे कांच में जमकर तोड़फोड़ किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने गोविंदपुर बाजार के सभी दुकानों को भी बंद करवा दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस कारण से गोविंदपुर चौक के पास घंटों जाम लग गया.

अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुए जाम

वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन व राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान ने मौके पर पहुंचकर वरीय पदाधिकारी से बातचीत की. साथ ही आक्रोशित उपभोक्ताओं को बिजली में सुधार होने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हो सका.

लोड ज्यादा होने की वजह से नहीं हो पा रही बिजली सप्लाई

बताया गया कि गोविंदपुर फीडर का क्षेत्र अधिक और ज्यादा लोड रहने के कारण नियमित रूप से बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है. गोविंदपुर फीडर पर लोड कम करने के लिए उसके सारे उपायों को किया जा रहा है. जल्द ही गोविंदपुर वासियों को बिजली की समस्याओं से निजात मिल सकेगी. राजस्व अधिकारी ने बिजली विभाग के जेइ भरत कुमार से भी बात की. उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में जेइ के आने के बाद 10 बिजली उपभोक्ताओं को बुलाया गया है.

दिन में महज पांच से छह घंटे ही मिलती है बिजली

आक्रोशित लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से 24 घंटे में मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लगातार बिजली विभाग के अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी बिजली में कोई सुधार नहीं हो रहा है. ग्रिड से 33 हजार लाइन मिलने के बाद भी पीएसएस से मनमाने ढंग से विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है. दिन और रात में आपूर्ति में कटौती किये जाने से हजारों उपभोक्ताओं को अंधकार में रहना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में लोग घरों में नहीं सो पाते हैं रतजग्गा करना पड़ रहा है. बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. जल आपूर्ति भी बाधित होता है. इसलिए गोविंदपुर फीडर को अलग से टाऊन फीडर से जोड़ा जायें.

समस्या दूर नहीं हुई तो होगा आंदोलन

गौरतलब हो कि गोविंदपुर में बिजली की समस्या की शिकायत लगातार मिल रही है. इससे लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या को दूर नहीं किया गया, तो हम लोग फिर से उग्र आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे.

Also Read: जाति गणना पर रोक लगाने वाली याचिका पर टली सुनवाई, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

अकबरपुर बिजली आपूर्ति बाधित होने से पटवन में हो रही दिक्कत

इधर जिले के अकबरपुर में भी बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है. इससे किसानों को काफी मुश्किल का सामना करना पर रहा है. एक तो बारिश नहीं हो रही दूसरी ओर बिजली नहीं रहने से खेतों में पटवन भी नहीं हो पा रहा है. इससे धान की रेापनी बाधित हो रही है. लगातार बिजली की कटौती से किसानों को खेती पिछड़ने की चिंता सताने लगी है. परेशान लोगों ने आला अधिकारियों को अवगत कराया बावजूद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा सका है. इससे लोग आक्रोशित हैं.

इन इलाकों में प्रभावित हो रहा कृषि कार्य

अकबरपुर के फतेहपुर पावर सब स्टेशन से माखर, औरैया, फतेहपुर, पाती, अस्पताल, अकबरपुर थाना, टाऊन फिटर, पचरुखी आदि गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन फतेहपुर पावर सब स्टेशन में आये दिन खराबी और अघोषित बिजली कटौती से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है.

धान की रोपनी के लिए नहीं मिल रही बिजली

किसानों की मानें तो धान की रोपनी के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है. कब बिजली आती है और कब गुल हो जाती है, पता नहीं चल पा रहा है. क्षेत्र के कई किसानों का कहना है कि कम बिजली मिलने से सिंचाई का कार्य नहीं हो पा रहा है. बिजली की आंख मिचौली से एक बीघे खेत की सिंचाई करने में कई दिन लग जा रहा है. अधिक समय लगने से धन और पैसे दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही हाल रहा तो धान रोपाई में पिछड़ना तय लग रहा है.

बिजली गुल रहने नहीं पढ़ पा रहे छात्र

किसानों ने कहा कि डीजल का दाम बढ़ने से पंपिंग सेट से सिंचाई करना सभी के वश का बात नहीं है. रात के समय बिजली गुल रहने से छात्र पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे हैं. समस्याओं का समाधान अविलंब नहीं किया गया, तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें