15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के गांवों में अब नहीं होगा ब्रेकडाउन, नये पावर स्टेशन का हो रहा निर्माण, बिछ रही नयी लाइन

पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के काला दियारा गांव में नये सबस्टेशन निर्माण की स्वीकृत योजना की लागत पुनरीक्षित कर 17.29 करोड़ रुपये कर दी गयी है. इसके लिए 2.53 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं

बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की बढ़ी मांग के चलते 11 केवी लाइन के ब्रेकडाउन और लो वोल्टेज की शिकायत को दूर करने के लिए बिजली कंपनी कई नये सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कर रही है. इसके लिए करीब 235 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी गयी है. कंपनी ने लखीसराय के हलसी प्रखंड स्थित तरहारी गांव में 10.68 करोड़ रुपये की लागत से नये पावर सब स्टेशन को मंजूरी दी है. इस पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. स्वीकृत राशि से प्रस्तावित सबस्टेशन को 33 केवी और 11 केवी लाइन के साथ स्थापित किया जायेगा. वहीं, पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के काला दियारा गांव में नये सबस्टेशन निर्माण की स्वीकृत योजना की लागत पुनरीक्षित कर 17.29 करोड़ रुपये कर दी गयी है. इसके लिए 2.53 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं.

बेगूसराय, बरौनी और दलसिंहसराय में बिछेगी 27 किमी नयी ट्रांसमिशन लाइन

कंपनी ने नॉर्थ बिहार के बेगूसराय, बरौनी और दलसिंहसराय सब स्टेशनों को आसपास के सबस्टेशनों से 33 केवी व 11 केवी लाइन से जोड़ने के लिए 5.90 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि से साहेबपुर कमाल चौकी सबस्टेशन से टिकरामपुर गांव तक नौ किमी नये 11 केवी लाइन, जीरो माइल बरौनी से देवना सबस्टेशन तक सात किमी 33 केवी लाइन और दलसिंहसराय ग्रिड सब स्टेशन से मंसूरचक सब स्टेशन तक 11 किमी के दो नये 33 केवी लाइन का निर्माण किया जायेगा.

कटरा ग्रिड से वैशाली के मल्लिकपुर सब स्टेशन को जोड़ने के लिए बनेंगे तीन ट्रांसमिशन टावर

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के अलानी सबस्टेशन के 33 केवी लाइन निर्माण को लेकर 10.58 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. यह राशि कोसी नदी से होकर गुजरने वाली इस लाइन के निर्माण पर खर्च होगी. वहीं, कटरा ग्रिड सबस्टेशन से वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में स्थित मल्लिकपुर सबस्टेशन तक 33 केवी लाइन ले जाने के लिए 5.10 करोड़ रुपये की शेष राशि उपलब्ध करा दी गयी है. योजना में कुल 10.22 करोड़ रुपये की राशि से गंगा नदी में 220 केवी के तीन ट्रांसमिशन टावर का निर्माण किया जाना है.

Also Read: बिहार को केंद्रीय कोटे से मिलने लगेगी करीब 9000 मेगावाट बिजली, विभिन्न स्रोतों से बढ़ेगा 750 मेगावाट का आवंटन
बक्सर पावर प्लांट से ट्रांसमिशन लाइन निकासी को 195 करोड़ मिले

बिजली कंपनी ने बक्सर में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट से बिजली निकासी के लिए ट्रांसमिशन लाइन बिछाने व संबंधित ” बे ” निर्माण को 817.35 करोड़ रुपये की योजना बनायी है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से मिले 200 करोड़ रुपये में से 195.03 करोड़ रुपये भी ट्रांसमिशन कंपनी को उपलब्ध करा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel