27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के एक घर में चल रही थी बंदूक बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद किया हथियार

नालंदा जिला के मिर्जापुर गांव स्थित शिशुपाल मिस्त्री के घर पुलिस के छापेमारी दल ने घेराबंदी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. इस छापेमारी में पुलिस ने फैक्टर के संचालक को भी गिरफ्तार किया है.

नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने सोमवार 9 अक्टूबर को एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए आधा दर्जन निर्मित अवैध हथियार एवं भारी संख्या में अन्य सामग्री जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से गन फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. संचालक की पहचान चिकसौर थाना इलाके के मिर्जापुर गांव निवासी दिवंगत शिवलाल मिस्त्री के पुत्र शिशुपाल मिस्त्री के रूप में की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने चिकसौरा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस ने घर की सघन तलाशी ली

सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी मिर्जापुर गांव में बंदूक बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है. जिसके आधार पर पुलिस की दो टीम गठित कर चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी शिवलाल मिस्त्री के पुत्र शिशुपाल कुमार के घर पर अचानक छापेमारी की गयी. इस दौरान अवैध रूप से चलाए जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल ने मिर्जापुर गांव स्थित शिशुपाल मिस्त्री के घर की घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने घर की सघन तलाशी ली. जिसमें घर में अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री के संचालन के प्रमाण के साथ पुष्टि हुई.

टेक्निकल माध्यम से मामले की जांच कर रही पुलिस

डीएसपी ने बताया कि संचालक के घर से हथियार की बरामदगी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त से इस मामले में तथा अन्य संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में संचालक ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से हथियार को दूसरी जगह भेजा जाता था. पुलिस छापेमारी में जब्त मोबाइल समेत अन्य टेक्निकल माध्यम से मामले की जांच कर रही है. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

छापेमारी में बरामद हुआ ये सामान

डीएसपी ने बताया कि थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. छापेमारी के दौरान पांच देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, दो मोबाइल, देसी कट्टा का 24 बैरल, 10 मुट्ठी बट, दो वेस, एक ड्रिल मशीन, 5 रेती,एक आरी फर्मा,दो हथौड़ी, एक पेचकस, एक भट्टी के साथ बड़ी संख्या में हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया़ इस संबंध में चिकसौरा थाना में संचालक के विरुद्ध संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Also Read: गया में फर्नीचर दुकान की आड़ में हो रहा था बंदूकों का निर्माण, मुंगेर के दो कुख्यात गिरफ्तार

टीम में शामिल थे ये लोग

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि छापामारी के लिए गठित टीम में हिलसा अंचल के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, रवि कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध राणा, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, रविन्द्र कुमार, मोनी कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, अशोक सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, विजेन्द्र प्रसाद, राजबल्लव प्रसाद, राजा राम प्रसाद शामिल थे.

Also Read: हथियार चलाने के हैं शौकीन तो करें ये काम, बिहार पुलिस ने अवैध बंदूक लहराने वालों को दी सलाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें