9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना दुष्कर्म मामला: छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाने की थी लत, हैवान ने बतायी हत्या तक की कहानी..

पटना के फुलवारीशरीफ में नाबालिग बच्चियों से रेप और उसकी हत्या करने वाला आरोपित पकड़ा गया. पुलिस के सामने उसने हैवानियत की पूरी कहानी बतायी. उसने बताया कि गोइठा लाने के लिए दोनों नाबालिग बच्चियां आरोपित के पास गयी थीं.

पटना: फुलवारीशरीफ में नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित 50 वर्षीय देवानंद राय उर्फ भोकलू ने कबूल किया कि दोनों नाबालिग बच्चियां गोइठा लाने के लिए गयी थीं और इसी दौरान दोनों बच्चियों को डरा-धमका कर एक के साथ दुष्कर्म किया और साक्ष्य मिटाने के लिए सीमेंट के ब्लॉक्स से सिर पर प्रहार कर जान से मार दिया था.

गांव की ही एक महिला की कर चुका है हत्या

हैवान ने बताया कि दूसरी बच्ची से भी दुष्कर्म का प्रयास किया था लेकिन किसी के आने की आहट सुन कर उसे भी मारने की कोशिश की और निकल भागा. इसने जिस बच्ची को मारा, उससे पहले भी दो बार दुष्कर्म का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं रहा था. यह घटनास्थल के ही बगल के गांव आलमपुर का रहने वाला है. 19 अप्रैल, 2023 में गांव की ही एक महिला की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. इस मामले में भी महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जतायी जा रही थी. भोकलू की गिरफ्तारी के बाद उस केस पर फिर से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. वह बैल चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका है.

Also Read: Patna Crime: फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म, एक की मौत, दूसरी की स्थिति गंभीर
गांव के दो लोगों को फंसाने का किया प्रयास

घटना को केवल उसने ही अंजाम दिया था. पकड़े जाने पर वह बयान बदलता रहा व गांव के ही दो लोगों को फंसाने का प्रयास किया था. इन दोनों में से एक की बच्ची को भी वह पिछले साल अक्तूबर माह में रेप के उद्देश्य से चॉकलेट का लालच देकर गोद में उठा कर ले जा रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने देख लिया था और उसकी पिटाई कर दी थी. हालांकि मामला थाना नहीं पहुंचा था. इस बात से वह गुस्से में था. जिस महिला की इसने हत्या की थी, वह भी इन दोनों की रिश्तेदार थी. भोकलू दूध बेचता है और इसकी पत्नी व बच्चे भी हैं. पर वह नाबालिग बच्चियों से रेप की फिराक में रहता था.

गोइठा देने के लिए ले गया खेत और नहर पर

दोनों नाबालिग आठ जनवरी को गोइठा लाने के लिए भोकलु के पास सुबह में गयी थीं. इसने उन दोनों को यह बताया कि गोइठा खेत में पड़ा है व बगल के खेत में ले गया. एक महिला उधर से गुजरी तो वह डर गया. इसके बाद उसने नहर पर गोइठा होने की बात कही. जैसे ही वह नहर पर पहुंचा, तो वहां भी एक महिला पहुंच गयी. इसके बाद उसने चौर क्षेत्र की एक जमीन की चहारदीवारी वाली जगह पर गोइठा होने की बात कही. वहां ले जाकर उसने एक बच्ची से रेप किया और फिर वहां पड़े सीमेंट के ब्लॉक्स से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. उसने दूसरी नाबालिग बच्ची से भी रेप करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं होने पर उसके सिर पर भी प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने समझा कि दूसरी बच्ची मर चुकी है. हालांकि उस बच्ची को इलाज के बाद बचा लिया गया है और उसकी दी गयी जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने भोकलु को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसने गांव के ही दो लोगों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस उन दोनों को भी पकड़ कर ले आयी.

महिलाओं का बयान होगा अहम

ग्रामीणों ने उनके घर पर पथराव व तोड़-फोड़ भी की थी. इसी दौरान उन दोनों व्यक्तियों ने अपनी बच्ची के साथ हुई घटना और महिला की हत्या के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने भोकलु से जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने गुनाह कबूल लिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जिस सीमेंट के ब्लॉक्स से हत्या की गयी थी, उसे बरामद कर लिया गया है. उस पर खून के निशान हैं. उसी गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में भी वह शामिल था. केस में और भी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसएसपी ने उन दोनों महिलाओं को भी बयान दर्ज कराने का आग्रह किया है, जिन्होंने बच्चियों को आरोपित के साथ देखा था. अभी तक वे महिलाएं सामने नहीं आयी हैं. अगर वे अपना बयान देती हैं, तो आरोपित को सजा दिलाने में मदद मिलेगी.

महिला को जबरन उठा कर ले गया था खेत में

आलमपुर की महिला को भोकलु अप्रैल 2023 में जबरन घर के समीप से उठा कर ले गया था और खेत में गंदा काम करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद वह शव को घसीटते हुए वहीं पर ले आया, जहां से उसने उठाया था. उस घटना में पुलिस को तीन-चार जगहों पर खून के निशान मिले थे. लेकिन पुलिस भोकलु को गिरफ्तार नहीं कर पायी थी और केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अगर उस केस का सही से अनुसंधान किया जाता, तो भोकलु गिरफ्तार हो सकता था. हालांकि पुलिस का कहना है कि इसमें किसी ने कुछ भी जानकारी नहीं दी और न ही कोई साक्ष्य मिले थे.

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी

फुलवारीशरीफ एएसपी विक्रम सेहाग, सहायक पुलिस अधीक्षक भावरे दीक्षा अरुण, पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी व चिंकी कुमारी फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मो सफीर आलम, नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक निवास कुमार व दीपक कुमार, बेऊर थानाध्यक्ष कुमारी उषा, सब इंस्पेक्टर कोमल कुमारी और कांस्टेबल अर्जुन कुमार, जाहिद आलम, तरूण कुमार, नंदलाल पाल व मुकेश कुमार राय.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel