7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में पैसा लूट कर भाग रहे उच्चकों को लोगों ने घेर कर पीटा, पुलिस आयी तो बची जान

शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मुजफ्फरपुर में छिनतई जैसे मामले के बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. पुलिस इन उच्चकों के आगे नाकाम है और बेअसर है. ऐसे में लोगों ने अब घटना के बाद पुलिस को सूचित करना भी उचित नहीं समझ रहे हैं. लोग खुद की उच्चकों को पकड़कर रकम की बरामदगी कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर. शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मुजफ्फरपुर में छिनतई जैसे मामले के बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. पुलिस इन उच्चकों के आगे नाकाम है और बेअसर है. ऐसे में लोगों ने अब घटना के बाद पुलिस को सूचित करना भी उचित नहीं समझ रहे हैं. लोग खुद की उच्चकों को पकड़कर रकम की बरामदगी कर रहे हैं.

पीड़ित युवक ने आरोपियों का पीछा किया

ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया. शहर के मधेपुर सुस्त चौक पर एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर आया ही था कि तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये और उससे पैसे छीन कर भाग गये. पीड़ित युवक ने आरोपियों का पीछा किया. आसपास के लोग भी उसके पीछे गये और आखिरकार वो पकड़ा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. दोनों को पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. लाठी, डंडे, लात-घुसे व बेल्ट से भी दोनों को स्थानीय लोगों ने पीटा. इससे गांव में करीब एक घंटे से अधिक देर तक अफरातफरी मची रही. इसकी सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया.

आरोपी बाइक से होने की वजह से आगे निकल गये

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति एटीएम में पैसा निकालने आये व्यक्ति के हाथ से पैसा छीन कर भागने लगे. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों का पीछा किया. स्थानीय लोगों ने भी उच्चकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बाइक से होने की वजह से आगे निकल गये.

पुलिस आयी तो बची जान

इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को रोकने के लिए शेखपुर गुमटी को फोन किया. गुमटी का तत्काल बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने गोलबंद होकर गुमटी को घेर लिया और अपराधियों को धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने उसके पास से रकम बरामद की और उसकी जमकर पिटाई करने लगे, इसी बीच पुलिस आ गयी और वो दोनों उच्चकों को अपने साथ थाना ले गयी.

चोरी की बाइक के साथ दो धराये

इधर, सिकरहना के ढाका थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक, जाली स्मार्ट कार्ड व मास्टर की के गुच्छे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल रौतहट जिला के सिसवा गांव निवासी ओमप्रकाश दूबे एवं शमीम अख्तर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बरामद बाइक में से एक बाइक रामजी दूबे टोला निवासी नवल किशोर राम की है, जो ढाका स्टेट बैंक के समीप से 22 जून को चोरी हुई थी. जिसे पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर महुआवा गांव के समीप रेलवे किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है.

पुलिस के हत्थे चढ़ गया

वहीं दूसरी पल्सर बाइक बीआर 01 ईके 1544 हैं, जिसका इंजन नंबर व चेसिस नंबर आदि पंच कर बदल दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया है कि वे दोनों बाइक चुराने का काम है. उसी सिलसिले में वे ढाका आ रहे थे, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel