प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पटना- गया रेलखंड के नदवां और तारेगना स्टेशन के बीच स्थित मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पर शुक्रवार की रात एक अप ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
इधर ट्रैक पर शव होने की वजह से उसके बाद मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर पहुंची 13348 अप पलामू एक्सप्रेस के चालक को हॉल्ट पर ही ट्रेन रोक देनी पड़ी. बाद में जहानाबाद से आयी पीडब्लूआइ की टीम ने शव को ट्रैक पर से हटाया. उसके बाद ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब 45 मिनट तक पलामू एक्सप्रेस मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर ही रूकी रही. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात किसी अप ट्रेन से मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर 40 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी थी. इसके बाद रात 9:23 बजे पलामू एक्सप्रेस मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर पहुंची. ट्रैक पर शव होने की वजह से चालक ने पलामू एक्सप्रेस को मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट पर ही रोक दिया. ट्रेन रूकने से कुछ यात्री हंगामा भी करने लगे. इधर, पास की सड़क से गुजर रही डायल 112 की पुलिस टीम ने तारेगना जीआरपी को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर जहानाबाद से पीडब्लूआई की टीम पहुंची और शव को रेलवे ट्रैक से हटाया.इसके बाद ही पलामू एक्सप्रेस रात 10 बजकर 10 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.
जीआरपी थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे ने बताया कि शव ट्रैक पर ही होने की वजह से पलामू एक्सप्रेस के चालक को वहां ट्रेन रोकनी पड़ी. इधर ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि रात 9.23 मे आयी पलामू एक्सप्रेस 10.10 बजे रात में खुली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

