21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ स्टेशन पर चाकू से गोद कर युवक की हत्या, आरोपित धराया

गुरुवार की देर रात को एक बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्मैक के बकाया रुपया भुगतान को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान भोनू कुमार (25 वर्ष) की गांजा काटने वाले तेज चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया.

बाढ़. गुरुवार की देर रात को एक बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्मैक के बकाया रुपया भुगतान को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान भोनू कुमार (25 वर्ष) की गांजा काटने वाले तेज चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं बीच बचाव करने के दौरान भोनू का चचेरा भाई गणेश पाल भी जख्मी हो गया. पुलिस ने इस घटना में शामिल दिव्यांग आरोपी राजू कुमार उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 27 दयाचक निवासी चनेश्वर दास के पुत्र भोनु कुमार और बुढ़नीचक निवासी अशोक राम के पुत्र राजकुमार उर्फ लंगड़ा प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर पर पोल संख्या 480 के आगे स्टील के बेंच पर बैठकर नशापान कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व में स्मैक के पैसे को लेकर राजकुमार और भोनू के बीच में झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान गुस्से में आकर राजकुमार ने गांजा काटने वाले तेज चाकू को भोनू के सीने में घुसेड़ दिया. भागने की कोशिश करने के दौरान दोबारा उसने पीठ में भी भोंक दिया. इसके कारण भोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसी दौरान बचाने के लिए गणेश पाल पहुंचा जिसे भी पेट और पैर में चाकू मार कर राजकुमार ने जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर राजकुमार अंधेरे में भाग निकला. इसके बाद अंधेरे में काफी देर तक भोनू प्लेटफार्म पर गिरा रहा. इलाज में देरी के कारण उसकी मौत हो गयी. अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल पर दो चप्पल, एक टूटा हुआ चिलम और गमछा बरामद किया गया है. रेल पुलिस ने थानाध्यक्ष मनीचंद्र पांडे के नेतृत्व में आरोपी राजकुमार को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि नशा के पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें भोनू की हत्या की गयी है. गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम द्वारा की गयी है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और खून लगा हुआ कपड़ा बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel