प्रतिनिधि, नौबतपुरथाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की देर शाम हुई गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा. बताया जा रहा है कि गांव के ही अनिल सिंह का पुत्र शिवम उर्फ लवली ने 35 वर्षीय भरत कुमार, पिता श्रीकांत सिंह को गोली मार दी. गोली सीधे सीने में लगने से भरत गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग घायल को लेकर पटना एम्स लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिवम उर्फ लवली पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है और कई बार गांव में विवाद और मारपीट की घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है. घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार पुरानी रंजिश और आपसी विवाद इसकी वजह हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

