संवाददाता, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित पूर्व मुखिया सह बालू कारोबारी संजय यादव के घर पर बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कई हथियार और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. छापेमारी की इस कार्रवाई में पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह, दानापुर डीएसपी-2 अमरेंद्र कुमार झा के अलावा बिहटा व अन्य कई थानों की पुलिस टीम शामिल रही. एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर इलाके में बड़ी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गये हैं. इसी आधार पर एसएसपी पटना के निर्देश पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा छापेमारी के दौरान कई हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में और भी गिरफ्तारी संभव है. बरामद हथियारों की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि छापेमारी जारी है. इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

