फतुहा. लगातार हो रही बारिश से फतुहा के कई मोहल्ले पानी से घिर गये हैं. फतुहा के बांकीपुर मोहल्ला के उत्तरी छोर पर बने मकानों, गोबिंदपुर से सैदपुर डुमरी जाने वाली सड़क पर पिछले एक पखवारा से जलजमाव को ले वाहनों का परिचालन बाधित है. वहीं फतुहा के कॉपरेटिव कॉलोनी में जलजमाव से कई घरों के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. कई लोग तो घरों में जाने के लिए बांस की चाली भी लगायी है. नगरवासियों का कहना है शहर से पानी निकालने के लिए करोड़ों की लागत से नाले का तो निर्माण कराया गया, लेकिन अब तक जल निकासी के लिए कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया और न ही नाले का निर्माण सही ढंग से किया गया. जिसका नतीजा है बारिश होते ही कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यह जलजमाव पिछले करीब एक माह से कोआपरेटिव कॉलोनी में है. इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोगों ने नगर प्रशासन से जलजमाव से निजात के लिए गुहार लगायी है. पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

