प्रतिनिधि, फतुहा
फतुहा बख्तियारपुर स्टेट हाइवे 106पर शुक्रवार की देर रात फतुहा चौराहे पर इ- रिक्शा और ट्रक में हुई टक्कर में इ-रिक्शा चालक की मौत इलाज के क्रम में फतुहा अस्पताल में हो गयी. मृत चालक की पहचान मिर्जापुर नोहटा शंशन यादव सड़क मार्ग निवासी मनोज कुमार उर्फ साईं बाबा उर्फ भगत जी के रूप में हुई है. ये 25 नंबर वार्ड के पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू चाय वाला के सहोदर भाई थे.घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज कुमार उर्फ साईं बाबा रोजाना की भांति इ-रिक्शा चला कर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे. फतुहा चौराहा के पास पहुंचे कि तभी उनकी इ- रिक्शा की बैटरी खत्म हो गयी. उस रिक्शा को पीछे से एक युवक ठेलते हुए आ रहा था कि वे जैसे ही फतुहा चौराहा पर स्टेशन रोड जाने के लिए मुड़े कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. वहीं इ-रिक्शा ठेल रहा युवक बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही मनोज के परिजन और फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मनोज को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

