23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने के निजी चालक के बेटे का पिस्तौल लहराते वीडियो वायरल

धनरूआ थाना के थानाध्यक्ष के निजी चालक धर्मेंद्र कुमार के नाबालिग पुत्र का पुलिस जिप्सी के सामने पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के थानाध्यक्ष के निजी चालक धर्मेंद्र कुमार के नाबालिग पुत्र का पुलिस जिप्सी के सामने पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल का मामला पटना के सीनियर एसपी और सिटी एसपी तक पहुंच गया. दोनों अफसरों ने धनरूआ थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया. लेकिन पुलिस की कार्रवाई पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले में सिर्फ एक सनहा दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गयी. जबकि इलाके के लोगों का आरोप है कि हथियार लहराते वीडियो वायरल होने के बाद इतनी हल्की कार्रवाई सवाल खड़ा करती है. जबकि आरोपित का पिता धर्मेंद्र कुमार आज भी थाने की गाड़ी चला रहा है.थानाध्यक्ष ने दी सफाई पूरे विवाद पर धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि उनका कोई निजी चालक नहीं है. स्पष्ट किया कि थाना के प्राइवेट वाहन का ड्राइवर लाइन से उपलब्ध कराया जाता है. वायरल वीडियो को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बच्चे के घर की तलाशी भी ली गयी, लेकिन वहां से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. आलोक कुमार ने कहा कि वीडियो में फायरिंग का कोई दृश्य नहीं दिख रहा, इसलिए हर्ष फायरिंग का मामला नहीं बनता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel