पटना.
राज्य में विशिष्ट शिक्षकों को बीते दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है. इस समस्या को लेकर स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ बिहार ने उच्च वेतन निर्धारण और समय पर वेतन भुगतान की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा है. संघ का कहना है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत निर्धारित वेतन के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अब तक वेतन निर्धारण और भुगतान को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. इस कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने यह भी बताया कि प्राण जनरेशन और एचआरएमएस पर ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया में देरी के कारण शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है. बिहार के अधिकांश जिलों में यह प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है. शिक्षकों का कहना है कि यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं हुआ, तो उनके लिए जीविका चलाना मुश्किल हो जायेगा और इससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होगी. प्रदेश अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग से इस प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है, ताकि लाखों शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके और वे निर्बाध रूप से शिक्षण कार्य कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है