पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने हथियार की खरीद बिक्री के गिरोह से जुड़े दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों की निशानदेही पर हथियार के खरीदार को भी दबोचा है. डीएसपी वन राजकिशोर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि वैशाली जिला के आर्म्स सप्लायर गिरोह के लोग आर्म्स लेकर आ रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम ने गंगा पथ पर घघा घाट के पास दो आर्म्स सप्लायर को दबोचा. दबोचे गये आर्म्स आपूर्ति गिरोह के वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया दियारा निवासी भगवान राय के पुत्र विशाल कुमार और कृष्णा राय के पुत्र धर्मेंद्र राय हैं. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा, दो गोलियां और एक बाइक बरामद की गयी. इन लोगों से पूछताछ के बाद हथियार की आपूर्ति लेने वाले बुद्धा कॉलोनी थाना के दुजराब बारी निवासी समन महतो के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार संतोष के खिलाफ पहले से हत्या के एक मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

