पालीगंज. पालीगंज बाजार में बिना लाइसेंस व वैध कागजात के अल्ट्रासाउंड संचालित किये जाने की सूचना पर एसडीएम गरिमा लोहिया ने दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की. एसडीओ ने खानपुरा-खिड़ीमोड रोड पर स्थित जीवनधारा और मां सरस्वती सेंटर की जांच की तो दोनों केंद्रों के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिससे दोनों को सील कर दिया गया. एसडीएम ने बताया कि इन केंद्रों में न तो कोई योग्य डॉक्टर है और न ही आवश्यक लाइसेंस मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

