मसौढ़ी. पुनपुन नगर मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज पर से गुरुवार की दोपहर तकनीकी टीम के दो सदस्य उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी दीपक और उमेश नदी में गिर पड़े. दोनों को नदी में गिरता देख उनके साथियों ने रस्सी के सहारे उमेश को बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपक का पता नहीं चला. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला उस वक्त गंभीर हो गयी जब सारे मजदूर गैस कटर लेकर सस्पेंशन ब्रिज पर में लगे केबल को काटने पहुंच गये. इधर यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मजदूरों को ऐसा करने से मना किया बावजूद वे मानने को तैयार नहीं थे. अंततः प्रमुख व उपप्रमुख प्रतिनिधि शैलेश पटेल व सिन्टु कुमार के अलावा मनीष कुमार मौके पर पहुंच बीडीओ व सीओ के साथ एसडीओ को सूचना दी. मौके पर एसडीओ अभिषेक कुमार भी पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम करीब दो घंटे बाद पहुंची और नदी में गिरे मजदूर की तलाश की, लेकिन उसे ढूंढा नहीं जा सका था. जानकारी के अनुसार, दीपक व उमेश ब्रिज पर नट बोल्ट कस रहे थे. इसी दौरान उमेश जिस रस्सी को अपने शरीर में फंसा काम कर रहा था वह रस्सी टूट गयी और वह नदी में जा गिरा. इधर उमेश को गिरता देख दीपक ब्रिज से नीचे उतरने की कोशिश की उसका सेफ्टी बेल्ट खुल गया और वह भी नदी में जा गिरा.
गंगा में डूबे ग्रामीण का शव बरामद
बाढ़.
उमानाथ गंगा घाट पर परिजन का अंतिम संस्कार करने आये नालंदा जिला निवासी ग्रामीण अनिल रविदास 49 वर्ष डूब गया था जिसका शव पंडारक के पास से बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

