फतुहा. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांकीपुर मच्छरियावां पंचायत के फतुहा थाना क्षेत्र के घोंनपुरा गांव में दो दिन से लापता एक युवक सनोज कुमार का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया है. उसके परिजन सोमवार को फतुहा थाना में सनोज के गायब होने की रिपोर्ट लिखाने फतुहा थाना पहुंचे थे कि सनोज का शव गांव के ही एक पानी भरे गड्ढे में मिला. वहीं, दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवविचक गांव निवासी निवासी बिंदु रविदास की मौत सड़क किनारे पइन में डूबने से हो गयी. दोनों मृतक मजदूर परिवार से आते हैं.मोकामा. स्नान के दौरान गंगा में डूबने से किशोर की मौत मोकामा. सोमवार को मोर में स्नान करने के दौरान गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक रितिक कुमार (14) बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत जयतिपुर निवासी दयानन्द महतो का पुत्र था. वह मोर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी अपने फुफा मोहन महतो के यहां रक्षाबंधन में आया था. ग्रामीणों ने बताया कि वह 10 अन्य बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. गंगा घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूद बच्चे को गहरे पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

