प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ थाना पुलिस ने गरीबों का राशन कालाबाजारी करने वाले गिरोह का बुधवार की शाम भंडाफोड़ किया. पुलिस ने एक पिकअप वैन को पकड़ा, जिस पर सरकारी राशन का 92 बोरा लदा हुआ था. इसमें 79 बोरा चावल और 13 बोरा गेहूं शामिल था. कुल जब्त अनाज साढ़े 39 क्विंटल चावल और साढ़े 6 क्विंटल गेहूं यानि 46 क्विंटल है. इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक रौशन कुमार और कालाबाजारी का धंधेबाज ( गोलदार) गंगा साहू को भी दबोच लिया है. वहीं सांडा पंचायत के मठियापर गांव निवासी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता शिवनारायण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गंगा साहू पर पहले से ही कई डीलरों से मिलकर गरीबों का राशन हड़पने और उसकी कालाबाजारी करने का आरोप है. पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गंगा साहू के पुत्र मनोज कुमार और बृजेश कुमार भी इस गोरखधंधे में शामिल है. उन्होंने धनरूआ में एक गोदाम भी बना रखा है, जहां सरकारी राशन इकट्ठा कर ट्रकों के जरिये बिहार से बाहर सप्लाई किया जाता था. बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए आवंटित था जब्त राशन पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं धनरूआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निर्भय कुमार ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. इस कार्रवाई में धनरूआ प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी निर्भय कुमार ने भी जांच की. उन्होंने बताया कि जब्त राशन बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए आवंटित था, जिसे डीलर और धंधेबाज मिलकर बाजार में बेचने की साजिश कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा साहू लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय है और प्रशासन को भनक तक नहीं लग रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

