पटना /बिक्रम. बिक्रम थाने की पुलिस ने पड़रियावां टोला के पास छापेमारी की और दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गये. इन बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन व 26,900 रुपये बरामद किये गये हैं. ये दोनों बदमाश किसी की हत्या करने की योजना को अंजाम देने के फिराक में थे. पकड़े गये बदमाशाें में विशाल कुमार व संतोष कुमार शामिल हैं. विशाल बिक्रम के पड़रियावां का रहने वाला है, जबकि संतोष कुमार दानापुर गोला रोड का निवासी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विशाल व संतोष का आपराधिक इतिहास रहा है. विशाल के खिलाफ बिक्रम थाने में हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. संतोष के खिलाफ दानापुर थाने में हत्या का केस दर्ज है. बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ की गयी, तो एक के नाम की जानकारी मिली. उसे भी पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

