मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र के चर्चित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मंगलवार को की गई. मामला धनरूआ थाना कांड संख्या 303/25 का है, जिसमें बीते 18 मई 2025 को थाना क्षेत्र के मुरादचक गांव में भुषण कुमार के पुत्र रवि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रामजी प्रसाद और रहिश प्रसाद हैं. दोनों आरोपी थाना के मुरादचक गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों को हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों पर रवि कुमार को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

