मसौढ़ी. नगर के ओल्ड बाइपास रोड पर शुक्रवार की अल सुबह एक ट्रक का पहिया गड्ढे में धंस जाने से मसौढ़ी में भीषण जाम लग गया. जाम इतना गंभीर हो गया कि तारेगना रेलवे गुमटी से लेकर मलकाना होते हुए कर्पूरी चौक तक वाहनों की लकतार लग गयी. जाम में लोग घंटों फंसे रहे.
गौरतलब है कि मसौढ़ी बाजार क्षेत्र में तारेगना गुमटी से बाजार तक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ओल्ड बाइपास रोड को ठीक कराकर आवागमन शुरू कराया था, लेकिन यह वैकल्पिक मार्ग लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइपास रोड की स्थिति पहले से ही खराब है.जगह-जगह गड्ढे और संकीर्ण रास्ते के कारण भारी वाहनों के फंसने की घटनाएं आम हो गयी है. शुक्रवार को भी यही हुआ, जब एक ट्रक गड्ढे में फंस गया और पूरे मार्ग पर जाम लग गया. इससे न केवल बाजार क्षेत्र प्रभावित हुआ, बल्कि नौबतपुर, पालीगंज से पटना और जहानाबाद की ओर जाने वाले यात्री भी घंटों जाम में फंसे रहे. डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूरी तक ट्रकों और बसों की लंबी कतारें लगी रहीं .लोगों का कहना है कि मसौढ़ी में जाम अब रोजमर्रा की समस्या बन गयी है.किसी भी ओर से शहर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी मरीजों, स्कूली बच्चों और दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

