बाढ़. सक्सोहरा बाजार स्थित महंत रामनारायण पूरी 10 2 उच्च विद्यालय के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में दो दिनों के भीतर तीन छात्रा गंभीर रूप से बीमार हो गयी और अस्पताल पहुंची. बुधवार के दिन नवमी क्लास की दो छात्रा संजना कुमारी और निशा कुमारी भोजन के बाद बीमार हो गयी. वहीं गुरुवार की सुबह सपना कुमारी 12वीं की छात्रा भी बीमार हो गयी, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. चिकित्सक डॉ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के चलते हालत बिगड़ी है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के परिसर में जलजमाव होने के चलते भी बच्चियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

