बिहटा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मनेर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर तीनमुहानी के पास छापेमारी की गयी, जिसमें तस्करों के कब्जे से 82 लीटर अंग्रेजी शराब, एक कार और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपितों में सोनू कुमार यादव और मोनू कुमार दोनों सैदाबाद, राघोपुर, वैशाली निवासी और धर्मेंद्र कुमार रायपुर, ढोरीगंज, सारण निवासी हैं. नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के अनुसार, सूचना मिली थी कि बिहटा के चौरसिया से अंग्रजी शराब की खेप कार से छपरा भेजी जा रही थी. कार के आगे-पीछे दो मोटरसाइकिल सवार तस्करों की सुरक्षा कर रहे थे. पुलिस ने सूचना के आधार पर मुस्तफापुर तीनमुहानी के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान कार से शराब बरामद की गयी. पुलिस ने कार चालक और दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बिहटा थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप कहां और किसे भेजी जाने वाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

