प्रतिनिधि, मसौढ़ी
लहसुना थाना के निसियावां गांव से पांच दिनों पूर्व एक इ-रिक्शा की चोरी गयी बैट्री के साथ पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर एक कबाड़ी दुकानदार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में निसियावां गांव का विकास कुमार और संतु कुमार व कबाड़ी दुकानदार सह धनरूआ थाना के नसरतपुर का राजेश कुमार है. इधर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया. लहसुना थानाध्यक्ष खुशबू खातून ने बताया कि पिछले पांच दिन पूर्व निशियावां गांव के धर्मवीर कुमार के इ-रिक्शा की बैट्री उसके घर के पास से चोरी हो गयी थी. खोजबीन के दौरान धर्मवीर कुमार और अन्य ग्रामीणों को यह सूचना मिली कि गांव के ही विकास कुमार और संतु कुमार ने बैट्री चोरी कर बेच दी है. धर्मवीर ने सोमवार की देर शाम यह सूचना लहसुना थाना को दी. सूचना पर रात में पुलिस ने विकास और संतु को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने राजेश कुमार की कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर इ-रिक्शा की चोरी गयी बैट्री बरामद कर आरोपित दुकानदार राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया. लहसुना थानाध्यक्ष और एएसपी ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की. उसके बाद उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विकास और संतु स्मैकिया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

