फुलवारीशरीफ. दिवाली पर्व के मद्देनज़र पटना पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया. इसी क्रम में गोपालपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात संपतचक इलाके में संचालित एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 59 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए हैं.
गोपालपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मौके से बिट्टू आर्यन, महेश कुमार और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं ताश की गड्डी, नकद और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

