संवाददाता, पटना
ऑपरेशन जखीरा के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रूपसपुर व बिहटा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार, कारतूस, नकदी और वाहन जब्त किए गए हैं. छापेमारी के दौरान सेवरीनगर नहर पर से प्रेम उर्फ रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कट्टा, चार कारतूस व एक बाइक बरामद की गयी. बिहटा थाना क्षेत्र के समसारा (सदिसोपुर) में की गयी छापेमारी के दौरान हर्ष कुमार (20 वर्ष) और मुकेश कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से दो कट्टा, एक देशी पिस्टल, 315 बोर का एक कारतूस, 7.65 बोर के तीन कारतूस और चार लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए.
पश्चिमी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए अपराधियों और अवैध हथियार तस्करों पर निगरानी तेज कर दी गई है. दोनों ही मामलों में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है तथा इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

