संवाददाता, पटना/बाढ़ बाढ़ रेलवे परिसर में यूपी के मिर्जापुर निवासी व एक कारोबारी का कलेक्शन एजेंट हरिशंकर यादव को गोली मार कर 9.35 लाख रुपये की लूट करने में शामिल तीन अपराधियों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों में बाढ़ के जमनीचक निवासी संतोष कुमार, दयाचक निवासी अर्जुन कुमार व बुढ़नीचक निवासी शिवम कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से दो मोबाइल फोन व 5600 रुपये नकद रुपये बरामद किये गये हैं. पकड़ा गया संतोष कुमार पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है, जबकि अर्जुन लाइनर की भूमिका में था. साथ ही शिवम रेकी कर रहा था. घटना को अंजाम देने में शामिल दो अन्य फरार हैं. दुकान से लेकर स्टेशन तक की रेकी पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि हरिशंकर यादव बाढ़ बाज़ार और बेढना रोड व्यापारी के यहां बकाया पैसा और बर्तन खरीदने के लिए एडवांस पैसा लेने आ रहे हैं. उसके बाद उसने अपने दुकान के स्टाफ अर्जुन कुमार को जानकारी दी. दोनों ने मिलकर धर्मवीर कुमार को सूचित किया. धर्मवीर को व्यापारी के बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पैसा छीनने के लिए कहा गया था. धर्मवीर कुमार ने 12:10 बजे शिवम कुमार को बाढ़ रेलवे स्टेशन तक व्यापारी की रेकी करने के लिए कहा. शिवम 3:00 बजे बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर पहुंचा. वहां धर्मवीर कुमार, रामाशंकर, बुधन और रुद्र पहले से मौजूद थे. पैसा छीनने के क्रम में जब व्यापारी हरिशंकर यादव ने बैग नहीं दिया, तो धर्मवीर कुमार ने व्यापारी को गोली मार दी. अन्य संलिप्त अपराधियों धर्मवीर कुमार, रामाशंकर, बुधन, और रुद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बदमाशों ने मारी थी गोली लूट की यह घटना 6 अक्तूबर को 3 बजे घटित हुई थी. हरिशंकर यादव रुपयों से भरे बैग को लेकर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे. इसी दौरान चार-पांच बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से बैग छीनने लगे. इसका हरिशंकर यादव ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गये. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर दो राउंड फायरिंग की. एक गोली उनकी पैंट के जेब में रखे मोबाइल फोन पर लगी और दूसरी गोली उनकी दायीं जांघ पर लगी. इसके बाद वे जख्मी हो गये और बदमाश उनके पास रहे रुपयों से भरे बैग को लेकर भाग गये. इसके बाद रेल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में आये बदमाशों की तस्वीर की पहचान की और फिर बाढ़ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य बदमाश भी बाढ़ के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

