मसौढ़ी . धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 15 वर्षीया किशोरी से गुरुवार की शाम सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किये गये. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार (20 वर्ष), रंजीत कुमार उर्फ भूर्रा (19 वर्ष) और गोविंद कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों आरोपित महमदपुर पभेड़ा गांव के निवासी हैं. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पीड़ित बच्ची को भी मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. किशोरी फतुहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वह अपनी मौसी के घर आयी हुई थी.
चार फरार आरोपित हुए गिरफ्तार : बख्तियारपुर .
समकालीन अभियान के तहत बख्तियारपुर पुलिस ने चार फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी कुंदन कुमार व यदु राय व नगर क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी संतोष यादव व बल्लभ यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है.डकैती का फरार अभियुक्त धराया :
मोकामा. पुलिस ने आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले में फरार सुजीत पासवान मोर पश्चिमी पंचायत निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

