21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद घर से चोरों ने उड़ाये 15 लाख के गहने

थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ कर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिये.

प्रतिनिधि, बिहटा

थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ कर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिये. घटना सदीसोपुर गांव के समसारा मोहल्ला निवासी अरुण कुमार के घर में घटी है. चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य पटना एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गये थे.

परिवार के लौटने पर शुक्रवार की सुबह मुख्य दरवाजा टूटा मिला और घर का सारा सामान बिखरा पाया गया. गोदरेज और बक्से में रखे शादी-ब्याह के गहने, सोने का हार सेट, कान की बाली, चूड़ियां व अन्य कीमती आभूषण गायब थे.

पीड़ित के अनुसार, चोरी की कुल राशि 15 लाख रुपये से अधिक की है.घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घर के पास एक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक गमछा बांधे संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए. पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और दोनों की पहचान में जुट गयी है. घर मालिक अरुण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बीते कुछ हफ्तों से चोरी की घटनाओं में तेजी आयी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel