मसौढ़ी . पुनपुन प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी ने की. बैठक में उपप्रमुख मधु कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. बैठक शुरू होने के साथ गत बैठक की संपुष्टि होते कुछ सदस्यों ने पेयजल व राजस्व महाअभियान को लेकर हंगामा करने लगे.सदस्यों का कहना था कि नल जल योजना से लोगों को लाभ तो मिला, लेकिन बिजली की कमी के साथ अन्य तकनीकी कारणों से आपूर्ति बाधित हो जाती है. लोगो को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. वहीं पोठही समिति सदस्य निशा कुमारी ने राजस्व महाअभियान पर सवाल खड़े किये. उनका कहना था कि आधे से ज्यादा लोगों को आवेदन प्रपत्र नहीं मिला. अंचल कर्मियों के असहयोग के कारण लोग आवेदन के लिए भटक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

