21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दादी को फोन किया और फिर गंगा में कूद युवक ने की आत्महत्या

संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदयनी गांव का 22 वर्षीय युवक अमित गंगा में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के उदयनी गांव का 22 वर्षीय युवक अमित गंगा में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जाता है कि अमित ने आत्महत्या से पहले अपनी दादी को फोन कर कहा था कि मैं बहुत परेशान हूं, अब कभी नहीं लौटूंगा. जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर की सुबह अमित घर से निकला था. उसने अपने पिता से दो हजार रुपये लिये और बताया कि स्कूटी की इएमआइ भरने के लिए 1800 रुपये ले जा रहा हूं. रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर जब परिवार के सदस्य सोने की तैयारी में थे, तभी अमित ने अपनी दादी के मोबाइल पर फोन किया. दादी ने कॉल रिसीव किया तो अमित ने कहा- मैं बहुत परेशान हूं, अब जा रहा हूं, अब कभी नहीं लौटूंगा. अगले दिन देर रात गंगा किनारे एनआइटी घाट के पास पुलिस को एक युवक की लाश मिली. पुलिस ने जांच की तो युवक की जेब से एक बाइक की चाबी मिली. इसी बीच मरीन ड्राइव के पास पुलिस गश्ती दल को एक लावारिस बाइक खड़ी मिली. जब मृतक की जेब से मिली चाबी से लॉक खोला गया तो वह खुल गयी. इसके बाद सब स्पष्ट हो गया कि वह शव अमित का ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel