फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक बिहटा–सरमेरा सिक्स लेन ओवरब्रिज पर गुरुवार शाम दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गयी थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद भेड़गामा, गोपाल टोला और जानीपुर निहोरा गांव में मातम छा गया. शुक्रवार को एक साथ चारों युवकों की अर्थियां उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा. चारों डेड बॉडी का अंतिम संस्कार फतुहा के गंगा घाट पर हुआ. दो मृतकों में रविशंकर पासवान (18 वर्ष), पिता शेखर पासवान, निवासी भेड़गामा, थाना गौरीचक और विकास पासवान (23 वर्ष), पिता सियाशरण पासवान, निवासी भेड़गामा, थाना गौरीचक आपस में चाचा भतीजा लगते थे. रवि शंकर के पिता शेखर पासवान ने बताया कि विकास पासवान उनका चचेरा भाई लगता था. रवि शंकर की पत्नी भी गर्भवती है और विकास पासवान की महज 4 माह पहले ही शादी हुई थी.वहीं दुखन कुमार (23 वर्ष), पिता स्व. हरेन्द्र महतो, निवासी गोपाल टोला, थाना गौरीचक और सूरज कुमार (19 वर्ष), पिता राजू महतो, निवासी निहूरा, थाना जानीपुर के परिवार में भी मातम का माहौल है. राजू महतो का बेटा सूरज कुमार भी दो भाई एक बहन में बड़ा था.फुलवारी के जानीपुर थाना मे निहुरा गांव का सूरज कुमार राजू महतो का बेटा था. परिवार मजदूरी कर गुजारा करता है. सूरज के निधन की खबर से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. गोपाल टोला निवासी दुखन कुमार के परिजनों का भी रो–रोकर बुरा हाल है.
गांव में पसरा मातम : शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों शव गांव पहुंचे तो मातम का माहौल और गहरा गया. भेड़गामा में एक साथ चाचा–भतीजा रविशंकर और विकास की अर्थियां उठीं तो पूरा गांव विलाप करने लगा. वहीं फुआ के घर आये सूरज और गोपाल टोला के दुखन की अर्थियां भी निकलीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

