21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पइन में गिरी, पांच में से दो दोस्तों की हुई मौत

. हादसे में गाड़ी चला रहे संजीव बिंद (25 वर्ष, तोता बिगहा निवासी) और आगे की सीट पर बैठे सुजीत राम (40 वर्ष, पभेड़ी गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ के नदपुरा-सदिसोपुर पथ पर बुधवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जमीन खरीद-बिक्री का काम करने वाले पांच दोस्तों की स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे पइन में गिर पड़ी. हादसे में गाड़ी चला रहे संजीव बिंद (25 वर्ष, तोता बिगहा निवासी) और आगे की सीट पर बैठे सुजीत राम (40 वर्ष, पभेड़ी गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गयी. पीछे की सीट पर बैठे तीन दोस्तों ने शीशा तोड़ बचायी जान : पीछे की सीट पर बैठे उनके तीन साथी किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले और जान बचाने में सफल हुए. लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि तीनों युवक वहां से भाग निकले. उन्होंने न तो पुलिस को और न ही मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी. ग्रामीणों ने जब गाड़ी को पानी में डूबा देखा तो काफी मशक्कत के बाद मृतकों को बाहर निकाला. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सभी युवक बुधवार की दोपहर पभेड़ी मोड़ पर इकट्ठा हुए थे. वहां से स्कॉर्पियो लेकर वे सदिसोपुर महादलित टोला किसी काम से गये थे. वापसी में जैसे ही गाड़ी नदपुरा-सदिसोपुर कच्ची सड़क पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पानी से भरे पइन में जा गिरी. गाड़ी का अगला हिस्सा पइन में डूबने से गयी जान गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पइन में डूब गया था जिससे चालक और आगे बैठे युवक बाहर नहीं निकल सके.घटना की जानकारी पर धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मृतकों के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी युवक प्रॉपर्टी डीलर थे और जमीन खरीद-बिक्री के धंधे से जुड़े थे. चर्चा यह भी है कि घटना के समय वे शराब के नशे में थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel