खगौल. एम्स अस्पताल, फुलवारीशरीफ के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय पर एक वर्ष पूर्व एम्स एलिवेटेड रोड पर गोली मार कर हत्या के की कोशिश करने वाला फरार कुख्यात सुनील कुमार उर्फ सुनील यादव को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सुनील कुमार राय उर्फ सुनील यादव,नौबतपुर, जिला-पटना, मुख्य सार्प सूटर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर पिंकू यादव उर्फ टिन्कु यादव के कहने पर गोली चलायी थी. एम्स में गार्ड की नौकरी लगाने के एवज में करीब 15 लोगों से 65 ,65 हजार रुपये पिंकू ने लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

