मसौढ़ी. स्थानीय विधायक रोड मलिकाना निवासी मोहम्मद आफताब खान के घर के पास से बीते मंगलवार की रात बाइक सवार चार बदमाशों ने आफताब खान के 16 वर्षीय पुत्र फैजल खान को पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया और उसे थाना के नौआबाग के पास ले जाकर जमकर उसकी पिटाई की. बाद में पडोसियों ने उसे उसका घर पहुंचाया. इस संबंध में फैजल खान के भाई मो सहजाद खान ने चार आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें थाना के मलिकाना निवासी सदरूद्दीन के पुत्र सबीर उर्फ मोना, रहमतगंज के सुल्तान मलिक के पुत्र मोहम्मद ताज, रहमतगंज निवासी मो अफसर और नौआबाग निवासी निरंजन कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि बीते मंगलवार की रात फैजल खान अपने घर के बाहर बैठा था. आरोप है कि इसी दौरान सभी आरोपित बाइक से हथियार के साथ वहां आ धमके. उन्होंने फैजल की कनपटी पर पिस्तौल रख उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया और नौआबाग लेकर चले गये. इधर परिजनों को घटना की जानकारी उनके पड़ोसी ने दी. आरोप है कि नौआबाग ले जाकर आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

