मोकामा. हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी से रविवार को हाथीदह थाना की पुलिस ने गंगा में बहते हुए एक अधेड़ को बरामद किया. उसकी पहचान मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल निवासी लूटन साहनी के पुत्र रामसेवक साहनी (50) के रूप में की गयी.
जानकारी के अनुसार, रविवार को एक व्यक्ति गंगा में बहते हुए चिल्ला रहा था. गंगा किनारे रहे ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुन मुखिया शशि शंकर शर्मा को जानकारी दी. उन्होंने तत्काल एक नाविक को बुलाया और हाथीदह थाना को इसकी सूचना दी. थोड़ी ही देर में नाविक और हाथीदह थाना की पुलिस गंगा किनारे पहुंच गयी. नाव के सहारे ग्रामीण गंगा में बह रहे अधेड़ के करीब पहंची और बड़ी मशक्कत से नग्न अवस्था में रहे उस अधेड़ को नाव में चढ़ाकर मुखिया शशि शंकर शर्मा के घर पर पहुंचे, जहां उसे कपड़े दिये गये और भोजन करवाया गया. बाद में जब हाथीदह थाना ने मोतिहारी थाना से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि 15 दिन पूर्व रामसेवक साहनी के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों के द्वारा दर्ज की गयी है. उनके पुत्रों धर्मदेव और छोटेलाल से संपर्क कर सूचना दी गयी और वे अपने पिता को लेने मोतिहारी से हाथीदह के लिए निकल गये हैं. वहीं गंगा में कूदने के संबंध में रामसेवक साहनी बार-बार बयान बदल रहा है. कभी बताता है कि वह देवघर जाने के लिए घर से निकला था और पटना में गंगा में जल लेने के दौरान फिसल कर डूब गया, तो कभी बताता है कि वह मुंगेर में गंगा में डूब गया था. पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

