संवाददाता, पटना
बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभुकों को आभा एप से जोड़ने में सहायता सेविका भी करेंगी. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश भेजा गया है. एप से जुड़ने के बाद इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लाभुकों का हेल्थ रिकार्ड मोबाइल पल में हमेसा लोड रहेगा. डॉक्टर से इलाज के दौरान बार-बार अपना पुराना पु्र्जा एवं रिपोर्ट लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. किसी कारण से पुराना पुर्जा नहीं मिले या गुम हो जाये, तो इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी. आपदा सारा पुराना डिटेल एप के माध्यम से निकल जायेगा. क्योंकि पुराना पुर्जा का पूरा मेडिकल रिकार्ड आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड में दर्ज रहेगा.
सेंटर पर बनवाया जायेगा आधार कार्ड : आभा एप से जुड़ने वाले लाभुकों के पास अगर आधार कार्ड नहीं होगा, तो उनका आधार भी सेविका सेंटर पर ही बन जाये. इसकी पूरी व्यवस्था करेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व से लाभुकों का आधार बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन हाल के दिनों में नियमों में बदलाव होने से थोड़ी परेशानी हुई थी. इस कारण कई केंद्रों पर इसकी सुविधा से लाभुक वंचित रह जाते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है