21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमिका को फेंक दिया था फ्लैट की बालकोनी से, दोनों की हुई पहचान

दानापुर थाने के आरके पूरम के अशोकपुरी स्थित साेहो निर्मला अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर से 30 सितंबर को एक युवती के गिरने के मामले का खुलासा हो गया.

संवाददाता, पटना/दानापुर दानापुर थाने के आरके पूरम के अशोकपुरी स्थित साेहो निर्मला अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर से 30 सितंबर को एक युवती के गिरने के मामले का खुलासा हो गया. साथ ही पुलिस ने युवक और युवती की पहचान कर ली है. दोनों प्रेमी युगल हैं. युवक की पहचान अमित कुमार के रूप में की गयी है और यह मधुबनी का रहने वाला है. जबकि युवती की पहचान सोफिया के रूप में की गयी है और यह बेतिया की रहने वाली है. इन दोनों के बीच में 30 सितंबर को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और फिर थर्ड फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 306 की बालकोनी से नीचे अमित ने फेंक दिया था. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इसके बाद युवक युवती को ऑटो से आइजीआइएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा और ओपीडी के बाहर स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गया. जहां चिकित्सकाें ने युवती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. आठ हजार महीने पर किराये पर लिया था फ्लैट, मकान मालिक को गलत जानकारी दी थी जिस फ्लैट में युवक-युवती रह रहे थे, उसके मालिक अखिलानंद सिंह हैं. युवक ने उनके दो कमरे के फ्लैट को आठ हजार मासिक पर किराये पर लिया था. किराया को लेकर हुए 9 सितंबर को बने एग्रीमेंट में युवक ने आधार नंबर के साथ ही नाम अमित पिता विमल सिंह लिखा था. साथ ही पते में केसरी नगर की जानकारी अंकित की थी. लेकिन पुलिस की जांच में उसका आधार नंबर गलत निकला. साथ ही पुलिस को युवती का मोबाइल फोन भी नहीं मिला. इधर, इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इधर, पुलिस टीम ने जब उनके फ्लैट की जांच की तो काफी संख्या में मेकअप के सामान मिले. साथ ही पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और बेड तक नहीं था. पुलिस से बचने के लिए ले गया था आइजीआइएमएस 30 सितंबर को युवती फ्लैट के बालकोनी से नीचे गिरी और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अमित ने पुलिस से बचने के लिए चालक विपिन के ऑटो से उसे आइजीआइएमएस लाया था. इस दौरान युवती को स्ट्रेचर पर ही छोड़ कर चालक को बिना पैसे दिये अमित वहां से भाग गया. चालक विपिन दुल्हिनबाजार के शेरपुरा का रहने वाला है. विपिन से पूछताछ के बाद ही युवक के संबंध में विस्तार से जानकारी मिली है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुई गिरने की तस्वीर आरकेपुरम के अशोकपुरी स्थित सोहो निर्मला अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर के फ्लैट नंबर 306 के मालिक अखिलानंद सिंह को पति-पत्नी बता रह रहे थे. युवती के फ्लैट के बालकनी से नीचे गिरने की तस्वीर अपार्टमेंट के बगल में स्थित एक स्कूल में लगे कैमरे में कैद हो गयी. फुटेज 30 सितंबर के दिन का 3.01 मिनट का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel