27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना वीमेंस कॉलेज में बना पहला गर्ल्स बैंड,पहली बार स्पोर्ट्स डे पर देगी अपनी प्रस्तुति, इन छात्राओं को किया गया शामिल…

हमने अक्सर देखा है कि स्कूल लेवल पर छात्राएं बैंड का हिस्सा रहती हैं लेकिन वहीं कॉलेज लेवल पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब छात्राएं बैंड का हिस्सा बनेंगी.

हमने अक्सर देखा है कि स्कूल लेवल पर छात्राएं बैंड का हिस्सा रहती हैं लेकिन वहीं कॉलेज लेवल पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. पटना वीमेंस कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब छात्राएं बैंड का हिस्सा बनेंगी.

कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी बताती हैं कि कॉलेज के पास अपना कोई बैंड नहीं था और छात्राओं की इच्छा थी कि उनका अपना एक बैंड हो जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. जल्द इसे परफॉर्मिंग आर्ट्स के तौर पर शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. यह बैंड पहली बार स्पोर्ट्स डे पर अपनी प्रस्तुति देने वाली है जिसकी प्रैक्टिस की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स विभाग, कैबिनेट प्रीमियर सौम्या श्री और वाइस प्रीमियर शांभवी को दी गयी है.

सौम्या बताती हैं कि कॉलेज में कई ऐसी छात्राएं जो अपने स्कूल में बैंड का हिस्सा रही है. हमने सभी इयर की छात्राओं में ऐसी 17 छात्राओं का चयन किया है जो बैंड से जुड़े विभिन्न इक्विपमेट्स बजाना जानती हैं. बैंड से जुड़े इक्विपमेंट्स जैसे बेस ड्रम, साइड ड्रम, ट्रंपेट, यूफोरिया, सिमबल्स, टॉमफोरिन, जीप्सी, मारकस, बिगुल आदि आ चुके हैं.

Also Read: BSEB Bihar Board 10th Exam: मैट्रिक परीक्षार्थी ध्यान दें!, इन सलाहों से एग्जाम में मिलेगी मदद, जानें किन चूकों से बचना होगा जरूरी

इसमें अलमास फातिमा, कृतिका शिवकांत, सिल्की बर्नवाल, प्रियंका,अदिति श्रीवास्तव, अनुष्का कुमारी आस्था, आयुषी, स्वीटी, नंदिनी, आयुषी, रक्षिता कुमारी, सुरभि सिंह, वरीशा सलीम, शुभांगी, अपर्णा(बैंड लीडर), ममता और प्रेरणा एलबर्ट शामिल की गई हैं.

(पटना से जूही की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें