प्रतिनिधि, मनेर
सोमवार को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए आये दिव्यांगों को लिंक फेल रहने के कारण पूरे दिन परेशानियां का सामना करना पड़ा.
लगातार दूसरे सप्ताह के सोमवार को लिंक फेल था. बताया जाता है कि हर सोमवार को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों का निबंधन ऑनलाइन किया जाता है. निबंधन के बाद मौजूद चिकित्सक द्वारा जांच कर जिस तरह की दिव्यांगता रहती थी. उस तरह के उच्च अस्पताल में उन्हें रेफर दे दिया जाता है. जैसे पैर, हाथ दिव्यांगता के लिए जयप्रकाश अस्पताल, राजवंशी नगर आंख के लिए या दिमाग के लिए पटना किसी अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है. सोमवार को भी लिंक फेल रहा और दिन भर दिव्यांग अपना निबंध कराने के लिए अस्पताल परिसर में जमे रहे. बताते चलें कि सरकार द्वारा दिव्यांगों को भी 1100 प्रतिमाह दिव्यांग पेंशन दिये जाने की घोषणा के बाद दिव्यंगिता प्रमाणपत्र के लिए होड़ मची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

