बाढ़. बाढ़ अनुमंडल में अधिकारियों ने हैरतअंगेज कार्रवाई की है, जिसमें करीब चार साल पूर्व गुजर गये जन वितरण प्रणाली दुकानदार राम पदारथ पासवान को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप में शोकॉज किया गया है, जिसका जवाब पांच दिन में नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गयी है. मौत के बाद ही परिजनों ने विभाग को इस बात की इत्तला दे दी थी. जानकारी के अनुसार, पंडारक के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 3 सितंबर को मृतक राम पदारथ पासवान की कथित जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान पदाधिकारी ने गड़बड़ी पायी जिसमें दुकान बंद पाया गया और रजिस्टर का वेरिफिकेशन नहीं हो सका. इसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी वापस लौट गये. त्वरित कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अपना जांच प्रतिवेदन एमओ ने सौंपा. इसके आधार पर बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी ने 3 सितंबर को मृत राम पदारथ पासवान को अनुपस्थित बताते हुए उनके कृत्य को नियम प्रतिकूल माना. गड़बड़ी को लेकर 5 दिनों के भीतर जवाब भी मांगा. जवाब नहीं देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गयी. बहरहाल इस मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वैभव ने बताया कि जांच की गयी थी. मृतक की दुकान दूसरे विक्रेता के पास टैग किया गया था, जिसे शोकॉज किया गया है. दूसरी तरफ बाढ़ के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि टेक्निकल खामी की वजह से शोकॉज मृतक डीलर के विरुद्ध हुआ है. इसे संशोधित कर दिया जाएगा. शोकॉज टैग दुकानदार के नाम से होना चाहिए था. बहरहाल इस शोकॉज ने आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

