विस अध्यक्ष ने वार्ड 61 में सड़क और नाला निर्माण की नींव रखी
पटना सिटी. सड़क व गलियों के निर्माण कार्य कराने से पटना साहिब के विकास को रफ्तार मिल रही है. यह बात विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने वार्ड संख्या 61 में 6 करोड़ 47 लाख की रुपये से बनने वाली सड़क व नाला निर्माण की नींव रखते हुए कही. विधानसभा अध्यक्ष ने एनएच 30 कमलदाह पथ स्थित दीप नगर रोड एक, दो, तीन, चार व पांच, श्री गुरु गोविंद सिंह जी पथ से श्री राम कॉलोनी, शिव कॉलोनी, एन एच 30 स्थित विरु आचक मल्लाह टोली, मेहंदी गंज में प्रेमनगर कुशवाहा में, पंचवटी नगर में, ब्रह्म स्थान के समीप सड़क व नाला निर्माण की नींव रखी. भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास समारोह में महापौर सीता साहू और उप महापौर रेश्मी चंद्रवंशी ने भी विचार रखे. आयोजन में पार्षद ऊषा देवी, प्रभाकर मिश्र, अवधेश सिन्हा, सुरेश सिंह पटेल, अविनाश पटेल, स्मिता रानी, दिलीप पासवान, अनुराग मिश्र, अखिलेश मेहता, नवल किशोर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

