पटना सिटी. पुनपुन नदी में बह कर आयी ट्राली बैग में महिला का जला शव मिला है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर कोठिया महुली के पास की है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम ग्रामीणो की ओर से यह सूचना दी गयी कि नदी में बह कर आयी ट्राली बैग झाड़ियों से फंसा है. बैग के खुले हिस्से से महिला का शव प्रतीत होता है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैग को बाहर निकाला, तो देखा कि बैग में 30 वर्ष की अज्ञात महिला का जला शव था. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान कराने और इसकी गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

