23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनपुन पितृपक्ष मेले का शुभारंभ आज

पुनपुन नगर मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का शनिवार को शुभारंभ हो जायेगा.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

पुनपुन नगर मुख्यालय स्थित पुनपुन नदी घाट पर आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का शनिवार को शुभारंभ हो जायेगा. मेले का उद्घाटन किसके हाथों की जायेगी इसकी फिलहाल जानकारी न तो जिला प्रशासन व न ही अनुमंडल प्रशासन के तरफ से दी गयी है. इधर, मेला की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने समीक्षा बैठक पुनपुन में की और बिन्दुवार तैयारी व उसमें कमी को लेकर चर्चा की गयी. जहां भी कुछ कमी नजर आयी है उसे समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि 6 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर यानि एक पखवारे तक चलने वाले इस मेला के लिए प्रशासन हर मुक्कमल तैयारी की है. पूरे मेला में 27 जगहो पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस को लगाया गया है जो प्रतिदिन तीन पालियों में ड्यूटी देंगे. मेला के विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए डीसीएलआर कोमल किरण व पुनपुन राजस्व पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावे अंचल पदाधिकारी व नगर कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गयी है और वे आपस में समन्वय बनाकर प्रतिदिन तीन पालियों में मेला में मौजूद रहेंगे. मेला में सीसीटीवी व नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिये चेंजिंग रूम, व एसएमडी कॉलेज परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel