21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा से कुचल किशोर की हुई मौत

पटना जिले के बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में एक अक्तूबर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने 13 वर्षीय सोनू राम (पुत्र धर्मेंद्र राम) को टक्कर मार दी, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी.

बिहटा. पटना जिले के बिहटा-औरंगाबाद मुख्य मार्ग स्थित बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में एक अक्तूबर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने 13 वर्षीय सोनू राम (पुत्र धर्मेंद्र राम) को टक्कर मार दी, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों आगजनी की और ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर पिटाई की. पुलिस की तत्परता से आरोपी चालक की जान भीड़ से बचायी गयी और उसे हिरासत में लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल से सोनू राम घर लौट रहा था, तभी नो-इंट्री क्षेत्र में घुसे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया. सड़क पर गिरते ही किशोर हाइवा के पहिये के नीचे आ गया. ग्रामीण आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. भीड़ ने ट्रक को पकड़कर चालक की पिटाई की और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस की गाड़ियों को भी घेर लिया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गयी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और चालक की जान बचायी. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel