28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आपके शहर में साफ-सफाई की क्या है हालत, इन आठ सवालों के जवाब से केंद्र सरकार को भेजें अपना फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021(swachh survekshan 2021) में सिटीजन फीडबैक(swachh survekshan 2021 citizen feedback) के विकल्प को शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने आम लोगों से उनके शहर के प्रति स्वच्छता को लेकर राय जानने के लिए जनवरी से लेकर 31 मार्च तक की समय सीमा रखी गयी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने swachhsurvekshan2021.org/citizenfeedback का लिंक शेयर किया है. इसके अलावा सिटीजन एप पर भी फीडबैक देने की शुरुआत की गयी है. इस फीडबैक में आमलोग अपने शहर के बारे में आठ सवालों का जवाब हां और ना के रूप में देना है. एक मोबाइल से एक बार ही फीडबैक दिया जा सकेगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021(swachh survekshan 2021) में सिटीजन फीडबैक(swachh survekshan 2021 citizen feedback) के विकल्प को शुरू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने आम लोगों से उनके शहर के प्रति स्वच्छता को लेकर राय जानने के लिए जनवरी से लेकर 31 मार्च तक की समय सीमा रखी गयी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने swachhsurvekshan2021.org/citizenfeedback का लिंक शेयर किया है. इसके अलावा सिटीजन एप पर भी फीडबैक देने की शुरुआत की गयी है. इस फीडबैक में आमलोग अपने शहर के बारे में आठ सवालों का जवाब हां और ना के रूप में देना है. एक मोबाइल से एक बार ही फीडबैक दिया जा सकेगा.

134 शहर, 600 अंक

इस बार राज्य के 38 जिलों के 134 शहरी निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का काम किया जा रहा है. सर्वेक्षण कुल दो हजार अंकों का है. इसमें सिटीजन फीडबैक के लिए छह सौ अंक निर्धारित किये गये हैं. हां और ना के औसत से ही 600 अंक में से अंक निर्धारित किया गया जायेगा.

इन जिलों को किया गया शामिल 

इसमें अररिया के तीन, औरंगाबाद के चार, बांका के दो, बेगूसराय के छह, भागलपुर के पांच, भोजपुर के छह, बक्सर के दो, गया के चार, गोपालगंज के चार, जमुई के दो, जहानाबाद के दो, कैमूर के दो, कटिहार के तीन, किशनगंज के एक, लखीसराय के दो, मधेपुरा के दो, नवादा के तीन, नालंदा के छह, पश्चिमी चंपारण के पांच, पूर्णिया के पांच, रोहतास के सात, सहरसा के दो, समस्तीपुर के तीन, सारण में सात, शेखपुरा के दो, शिवहर के एक, सीतामढ़ी के छह, सुपौल के तीन तीन, वैशाली के चार, पूर्वी चंपारण के आठ, पटना के आठ, मुजफ्फरपुर के चार, मुंगेर के तीन, मधुबनी के चार, खगड़िया के एक और अरवल के एक नगर निकाय को शामिल किया गया है.

Also Read: बिना UAN नंबर ही अब निकाल सकेंगे पीएफ खाते से पैसा, जानें कैसे कर सकेंगे निकासी और क्या हैं शर्तें…
इन आठ सवालों का देना है सवाब

1. क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है?

2. क्या आप स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते हैं?

3. आप अपने पड़ोस के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर शहर को कितना अंक देना चाहेंगे?

4. 0-10 के पैमाने पर आप अपने शहर को अपने व्यावसायिक व सार्वजनिक क्षेत्रों के स्वच्छता स्तर पर कितने अंक देना चाहेंगे?

5. क्या आपसे हमेशा अपने कचरा का संग्राहक को सूखा और गीला कचरा अलग देने के लिए कहा जाता है?

6. आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय या मूत्रालय के स्वच्छता स्तर पर 0-10 के पैमाने पर अपने शहर को कितना अंक देना चाहेंगे?

7. क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं?

8. क्या आप जानते हैं कि आप स्वच्छता के बारे में अपनी शिकायत करने के लिए स्वच्छता एप, स्थानीय एप का उपयोग करते है?

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें