प्रतिनिधि, पालीगंज
प्रखंड के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढिबरा गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में ससुराल में रह रहे युवक और उसके दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है . घटना की सूचना मिलते ही सिगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढिबरा गांव निवासी भरत साव का कोई बेटा नहीं था. इस कारण गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के मंझार गांव निवासी बिनोद साव के 35 वर्षीय पुत्र नीरज जो भरत साव का दामाद था. वह करहरा ढिबरा अपनी ससुराल 32 वर्षीया पत्नी शोभा देवी, 8 वर्षीय पुत्र निर्मल और 4 वर्षीय निर्भय साथ रहता था. गुरुवार को विजयादशमी के दिन चंढोस खेल मैदान में रावण वध कार्यक्रम देखने गया था. ग्रामीणों की माने तो रावण वध देखने के दौरान बाजार में कुछ खाया था और वापस घर का खाना खाकर सो गया. देर रात निर्मल को पेट में दर्द व दस्त होने लगा .
जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो नीरज व परिजनों ने इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच नीरज कुमार व उसके दूसरे बेटे निर्भय को भी पेट में दर्द, दस्त व मुंह से झाग निकलने लगा . जहां गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान नीरज कुमार व पुत्र निर्भय कुमार की मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
`घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. इस बाबत डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्यता में फूड प्वाइजनिंग का मामला प्रतीत होता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

