11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बकरीद के मौके पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी, डीएम व एसएसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

10 जुलाई को बकरीद मनाए जाने की संभावना है. इसी संबंध में पटना के डीएम और एसएसपी ने आज तैयारियों की समीक्षा की है. इसके साथ संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

पटना के समाहरणालय (collectorate) स्थित सभाकक्ष में बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बैठक आयोजित की गई जहां पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पदाधिकारियों को संबोधित किया. यहां अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को को भी क्रियाशील रखा जाए ताकि किसी भी अफवाह का तुरंत खंडन हो सके.

10 जुलाई को बकरीद 

बता दें की इस वर्ष बकरीद का त्योहार दिनांक 10 जुलाई 2022 को मनाये जाने की संभावना है. इसी को लेकर डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया. इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है.

गाँधी मैदान में नमाज अदा की जाती है

बकरीद त्योहार के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं. डीएम डॉ. सिंह ने गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया है.

Also Read: Lalu Yadav News: राजनीति के एंटरटेनर हैं लालू प्रसाद यादव, जानें लालू के कुछ मसखरे बयान
कीसे क्या दिया गया निर्देश 

  • पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को गाँधी मैदान की ससमय एवं समुचित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही पटना गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई, अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना, आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे.

  • कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर समुचित संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

  • पुलिस अधीक्षक, यातायात वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

  • भवन कार्यपालक अभियंता गांधी मैदान थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग कराना एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे.

  • जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे.

  • ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रति नियुक्त करेंगे.

  • जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में फायर दस्ता प्रति नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे.

  • अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ससमय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रति नियुक्ति करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें