22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singh Rashifal: करियर के साथ आपका भाग्य चमकेगा, जानें कैसा रहेगा साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर-दिसंबर

Singh Rashifal: आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

सिंह राशि. सभी लोग जानना चाहते है कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवंन

यह माह सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण तथा शुक्र के अस्त होने से आपके परिवारिक हालात पर बहुत ही बढ़िया फलदायक रहेगा. यह माह स्त्रियों के लिए बहुत ही उत्तम रहेगा. परिवार में आपका मान -सम्मान भरपुर बना रहेगा. कुटुम्ब का सुख मिलेगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. परिवार में आपके गुणगान करेगे. सभी सदस्य आपके कार्य को सराहेंगे. आपका आय इस महीने में ठीक -ठाक बना रहेगा. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा. माता -पिता के स्वास्थ्य में परेशानी बनेगा. उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप अपने कार्य में व्यस्तता के कारण परिवार में समय नहीं दे पायेंगे. किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए नवंबर और दिसंबर का महिना बहुत ही फायदेमंद रहेगा. जितना निवेश करेंगे उतना फायदा होगा. आर्थिक दृष्टी से नवंबर माह आपके लिए बड़ा लाभ देने वाला है. लेकिन आपको मेहनत कड़ी करना पड़ेगा. व्यापार में कई तरह से नये निवेश का प्रस्ताव आयेगे. आप उस कार्य को अच्छी तरह से संभाल कर कार्य करेंगे. लेकिन याद रखे कोई भी कार्य गलत तरीके से नहीं करें. जो लोग नौकरी कर रहे है उनको काम के मामले में प्रदर्शन ठीक रहेगा अपना कार्य ठीक तरह से करेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनका तबादला हो सकता है. अपना काम को साझा नहीं करें. विरोधी प्रबल हो जायेंगे. माह के अंत में आपको बहुत बड़ा जिमेदारी मिलेगी.

शिक्षा एवं करियर

छात्रों के लिए यह माह कई तरह से फायदेमंद रहेगा. अपना मेहनत जरी रखे सफल होंगे. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनको शिक्षक का पूरा सहयोग मिलेगा. साथ में आपके अभिभावक का पूरा मदद मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस माह मायूसी बना रहेगा. करियर के साथ आपका भाग्य साथ देगा. आपके कार्य क्षेत्र में पूरा विश्वास बना रहेगा. नये नौकरी जो लोग खोज रहे थे वह सफल होंगे. आपके कार्य में कई तरह से बदलाव दिखाई देंगे. अपने मित्रों से अपना निजी बात साझा नहीं करें. परेशानी कर सकते है.

प्रेम जीवन

यह माह आपके प्रेम संबंध में कई तरह से उतार चढ़ाव बनेगा. आप दोनों के बीच विश्वास की कमी बना रहेगा. जिसके चलते आपसी कलह बनी रहेगी. अपना गुस्सा को नियंत्रण करें नहीं तो आप दोनों के रिश्ते के बीच तिसरा का दखल आप दोनों के रिश्ते में खटास बनेगा. आप दोनों संभलकर बाते करें. दाम्पत्य जीवन के रिश्ते में तनाव बना रहेगा. आप दोनों अपने में काम के वयोस्थ होने के कारण एक दुसरे को समय नहीं से पायेंगे. जिसे तनाव बनेगा.

स्वास्थ्य जीवन

आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा. पुरानी बिमारी से परेशान थे. वह खत्म होगा. लेकिन माह के अंत सप्ताह में कोई लम्बी बिमारी हो सकता है. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान से समय पर चेकअप कराये और सतर्क रहे आंख , कान तथा संक्रमण, एलर्जी की समस्या बनेगा. पानी ज्यादा पिए. सुबह में टहले. बाहरी खाना वर्जित रखे.

लकी नंबर: 8

लकी कलर: आसमानी

उपाय. भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाए. साथ ही भगवान विष्णु का पूजन करें. लाभ होगा. रविवार को गेहू का दान करे उत्तम रहेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें