फुलवारीशरीफ. न्यू बाइपास के जगनपुरा, खेमनीचक, रामकृष्ण नगर, चांगर मोड़ और आसपास के तमाम इलाकों में शुक्रवार की शाम से देर रात तक भयंकर जाम रहा. ऑफिस से घर लौटने वाले लोग घंटों जाम में फंस कर परेशान रहे. हजारों वाहन जगनपुरा मोड़ पर फंसे रहे और ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों के बावजूद वाहन रेंगते रहे. कामकाजी महिलाएं जाम से सबसे ज्यादा परेशान रहीं. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तत्कालपर्याप्त पुलिस फोर्स और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ताकि लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में परेशानी न हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना जगनपुरा मोड़ से संपतचक, रामकृष्ण नगर, भोगीपुर और उदायिनी शाहपुर चिपुरा इलाके में आवागमन होता है, लेकिन यहां पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

